हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अचला सप्तमी होती है। अचला सप्तमी (AchalaSaptami) को रथ सप्तमी, सूर्य सप्तमी या आरोग्य सप्तमी भी कहा जाता है। इस साल अचला सप्तमी 19 फरवरी दिन शुक्रवार को है। अचला सप्तमी के दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है, जो आरोग्य, प्रकाश, धन-संपदा और पुत्र रत्न का वरदान देते हैं।
1 अप्रैल 2021 से सभी ट्रेन शुरू की जाएंगी ! नई शिक्षा नीति के अनुसार अब केवल 12वी कक्षा में बोर्ड की परीक्षाएँ होंगी ! #KIRANBEDI ने उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद ट्वीट कर दिया ये जवाब इस #HOLI बन रहा है ध्रुव योग, जानें शुभ मुहूर्त और… कब रखा जाएगा फरवरी का आखिरी #PRADOSHVRAT, जानें…
आज हम अचला सप्तमी के मुहूर्त, तिथि और महत्व के बारे में जानेंगे…
तिथि
माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि का प्रारम्भ 18 फरवरी को सुबह 08:17 बजे से हो रहा है, जिसका समापन 19 फरवरी को दिन में 10:58 बजे होगा। अचला सप्तमी (AchalaSaptami) के लिए उदयातिथि यानी सूर्योदय 19 फरवरी को हो रहा है, इसलिए अचला सप्तमी का व्रत और पूजा शुक्रवार के दिन ही किया जाना श्रेष्ठ है।
मुहूर्त
आज के दिन आपको प्रात: 05 बजकर 14 मिनट से सुबह 06 बजकर 56 मिनट के मध्य स्नान करके सूर्य देव को जल अर्पित कर देना चाहिए। इस दिन आपको सूर्य देव की पूजा के लिए 01 घण्टा 42 मिनट का कुल समय प्राप्त होगा।
अचला सप्तमी 2021 के दिन सूर्योदय
अचला सप्तमी (AchalaSaptami) के दिन सूर्योदय प्रात: 06 बजकर 32 मिनट पर होगा। पूण सूर्योदय का समय सुबह 06 बजकर 56 मिनट पर है। इस दिन सूर्यास्त शाम को 06 बजकर 14 मिनट पर होगा।
महत्व
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को ही सूर्य देव सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर प्रकट हुए थे। इस वजह से ही यह तिथि सूर्य देव के जन्मोत्सव यानी सूर्य जयंती के रूप में भी मनाई जाती है। इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से संतान प्राप्ति होती है।
सब्जियों से भरपुर मिक्स वेज चीज़ तवा #SANDWICH पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई घर पर पोहे से बनाएं क्रिस्पी पकोड़े
हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।