Akshaya Tritiya 2023: हिन्दू धर्म में यह मान्यता है कि शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में सोने की खरीदारी करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। बता दें कि इस कार्य के लिए अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) पर्व को बहुत ही उत्तम माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त नहीं देखा जाता है। साथ ही मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य से जानते हैं वैशाख मास में कब मनाया जाएगा अक्षय तृतीया पर्व, शुभ मुहूर्त और महत्व?
सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंड़ी, OBC आरक्षण मंजूर
चैत्र नवरात्रि में कर रहे हैं कन्या पूजन तो जरूर रखें ध्यान
राम नवमी के दिन बन रहा है अत्यंत दुर्लभ संयोग
HEALTH: भूलकर भी न करें बैंगन का सेवन अगर आपको हैं ये समस्याएं
‘करौली सरकार’ ने बढ़ाई फीस, मीडिया की एंट्री पर भी पाबंदियां
अक्षय तृतीया तिथि ( Akshaya Tritiya 2023)
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का शुभारंभ 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर हो रहा है और इस तिथि का समापन 23 अप्रैल सुबह 07 बजकर 47 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में अक्षय तृतीया पर्व 22 अप्रैल 2023, शनिवार के दिन मनाया जाएगा।
पूजा मुहूर्त (Shubh Muhurat)
पंचांग में यह भी बताया गया है कि अक्षय तृतीया के दिन जप, तप और हवन के लिए सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के बीच की अवधि सबसे उत्तम है। साथ इस विशेष दिन पर चार अत्यंत शुभ योग- त्रिपुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है। जिस वजह से इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।
अक्षय तृतीया 2023 महत्व (Akshaya Tritiya 2023)
अक्षय तृतीया दिन के स्वामी भगवान विष्णु हैं, इसलिए इस विशेष दिन पर उनकी उपासना करने से, साथ ही जप, तप, हवन, दान इत्यादि करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है और जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही इस विशेष दिन पर पवित्र स्नान और तर्पण करने से साधकों को पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
कानपुर और आसपास के कई अस्पताल बंद होने वाले हैं!
RAHUL GANDHI DISQUALIFIED: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द
बैंक ऑफ बड़ौदा लॉकर से 1.50 करोड़ के जेवरात चोरी, पुलिस बोली
कब लगेंगे #KANPUR में पांच हजार सीसीटीवी कैमरे ?