चुतर्थी तिथि हर माह में दो बार आती है। एक बार शुक्ल पक्ष में और दूसरी कृष्ण पक्ष में। इसके मुताबिक, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 मार्च 2021 को पड़ रही है। इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि अगर भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी (Bhalchandra Sankashti Chaturthi)के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाए तो व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस दौरान गणेश जी (Ganesh ji) की आरती, उनके मंत्र (Mantra) और चालीसा का पाठ पूरी श्रद्धा के साथ किया जाता है।
यूपी में कई #IPS के तबादले, असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर उत्तर प्रदेश सरकार ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइन SUPREME COURT : कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा होलिका दहन पर अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय किस मुहूर्त में करें होलिका दहन, जानें…
तो आइए जानते हैं भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और महत्व…
भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त:
भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी बुधवार, मार्च 31, 2021 संकष्टी के दिन चन्द्रोदय- रात 9 बजकर 39 पर
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ- मार्च 31, 2021, गुरुवार को दोपहर 02 बजकर 06 मिनट से
चतुर्थी तिथि समाप्त- अप्रैल 01, 2021, शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 59 मिनट तक
UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना !
महत्व…
हिन्दू पंचांग के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी व्रत (vrat) कृष्ण पक्ष चतुर्थी को किया जाता है। यह व्रत गणेश भक्तों के लिए बेहद ही अहम माना जाता है। क्योंकि चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की प्रिय तिथि है। गणेश जी को प्रथम देव माना गया है। ऐसे में हर शुभ काम को करने से पहले गणेश जी का नाम लिया जाता है। मान्यता हा कि जो व्यक्ति इस दिन व्रत करता है उसके सभी दुख खत्म हो जाते हैं। इसलिए उन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है। गणेश जी अपने भक्तों के दुखों को हर लेते हैं।
क्यों करने पड़े थे बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को विवाह, पौराणिक कथाएं साहब का नहीं उठा फोन, कानपुर समेत 25 डीएम व चार कमिश्नर को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है विनायक #GANESH CHATURTHI व्रत, पढ़ें… जानिए साल का पहला चंद्रग्रहण कब लगेगा, पौराणिक कथा अब इस राज्य में दूसरे राज्यों से आने वालों की होगी कोरोना जांच, गाइडलाइन जारी