निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) व्रत रखने वाले पूरे व्रत के दौरान एक बूंद भी जल ग्रहण नहीं करते हैं। हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी के व्रत (Vrat) का सभी एकादशी में विशेष महत्व है। निर्जला एकादशी का व्रत (Vrat) ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। इस वर्ष यह तिथि 20 जून को शाम 4:21 बजे से शुरू होगी तथा इसका समापन 21 जून को दोपहर 01:31 बजे होगा। उदया तिथि के अनुसार निर्जला एकादशी का व्रत 21 जून को रखा जाएगा। वहीं, व्रत का पारण अगले दिन, 22 जून को किया जाएगा।
#DELHI : स्पीड लिमिट को लेकर हुआ बदलाव, देखें… #KANPUR : हैलट में सनसनी खेज खुलासा, मरे हुए को लगा दिया रेमडेसिविर इंजेक्शन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल उत्तर प्रदेश के बंटवारे की खबर का सच #GORAKHPUR : विपक्षी को फंसाने के लिए प्रधान ने खुद ही मारी थी अपनी कार पर गोलियां #UTTARPRADESH : तंबाकू-सिगरेट बेचने वालों के लिए सरकार का नया आदेश
व्रत के नियम
निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) के व्रत (Vrat) को अत्यन्त कठिन माना जाता है क्योंकि इस व्रत में व्रतधारी व्रत के संकल्प से पारण तक एक बूंद भी जल ग्रहण नहीं करते हैं। निर्जला एकादशी का व्रत रखने वाले को एक दिन पहले से ही चावल का त्याग कर देना चाहिए तथा व्रत को करने से पहले केवल सात्विक भोजन ही करना चाहिए।
महत्व
शास्त्रों के अनुसार, अपने जीवन में मनुष्य को निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) का व्रत अवश्य रखना चाहिए। इस व्रत को निर्जला के आलावा पांडव एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि इस व्रत का पालन महाभारत काल में भीमसेन ने किया था और उनको स्वर्गलोक की प्राप्ति हुई थी। ऐसी मान्यता है कि एकादशी व्रत (Vrat) को करने से मोक्ष की प्राप्ति तो होती है। इसके साथ ही लोगों की सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं। एकादशी के व्रत में भगवान विष्णु की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है।
#KANPUR : पुलिस कमिश्नर नहीं लगा पा रहे अपराधियों पर लगाम, कार से कुचलकर युवक की हत्या UTTARPRADESH : सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त, शाम 7 से सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी #KANPURNEWS : भाजपा नेता नारायण सिंह और वकील को मिली जमानत #KANPUR : टेंपो और एसी बस में भीषण टक्कर, 17 की मौत
वर्ष भर की एकादशी का मिलता है फल
मान्यता है कि निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) व्रत करने से एक साथ वर्ष भर की एकादशी के व्रत का फल मिलता है। हिंदी पंचांग के अनुसार, एक महीने में दो बार एकादशी की तिथि आती है, अतः साल में कुल मिलाकर 24 एकादशी पड़ती हैं।
#UTTARPRADESH : एंबुलेंस का किराया किया गया निर्धारित, अधिक किराया लेने पर निरस्त होगा पंजीयन और लाइसेंस
#UTTARPRADESH : नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले
योगी ने संघ से कहा था- इससे बेहतर तो मैं इस्तीफा ही दे दूं….