सावन माह में भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं इस सावन माह में शिव पूजा के साथ पुत्रदा एकादशी (Ekadashi) का बहुत महत्व है। जो लोग दाम्पत्य जीवन में संतान सुख से वंचित हैं, उन लोगों के लिए सावन पुत्रदा एकादशी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। सावन पुत्रदा एकादशी के नाम से ही आपको इस व्रत के उद्देश्य के बारे में पता लग रहा होगा अर्थात् पुत्र को देने वाली एकादशी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी व्रत को करने से संतान की प्राप्ति होती है। सावन पुत्रदा एकादशी (Sawan Putrada Ekadashi) के दिन व्रत रखते हुए भगवान विष्णु की आराधना की जाती है और भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरुप की पूजा करते हुए संतान की कामना करते हैं। इस वर्ष सावन पुत्रदा एकादशी 18 अगस्त दिन बुधवार को है।
जानते हैं श्रावण पुत्रदा एकादशी तिथि, पूजा मुहूर्त, मंत्र और पारण समय के बारे में।
BREAKING : पुर्वांचल से बडी खबर, क्या #भाजपा को तिवारी हाता से मिल गई ब्राह्मण ‘प्रेम’ की काट? मुकुल गोयल को DGP बनाए जाने को HIGHCOURT में चुनौती HIGHCOURT : पंद्रह वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं #SUPREMECOURT ने चुनाव में अपराधीकरण पर दिया अहम फैसला #KANPURNEWS : बीडीएस ने पटाखों से भरी बोरियों और नाइट्रोजन बारुद को किया नष्ट जल शक्ति मिशन घोटाले की हो सीबीआई जांच: संजय सिंह
पूजा मुहूर्त
हिन्दी पंचांग के अनुसार, सावन शुक्ल एकादशी तिथि 18 अगस्त को प्रात: 03:20 बजे प्रारंभ होगी और इसका समापन 18 अगस्त की देरी रात 01:05 बजे होगा।
मंत्र
ऊं देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते।
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।।
इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद इस मंत्र का जाप करें। यह भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरुप से जुड़ा मंत्र है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के समान पुत्र की कामना की गई है।
#KANPUR : डीजीपी मुकुल गोयल ने किया पुलिस हॉस्पिटल का उद्घाटन यूपी में बाबा और 40 चोरों की सरकार : संजय सिंह ऑक्सीजन से हुई मौत, केंद्र ने नहीं मांगी कोई रिपोर्ट : मनीष सिसोदिया अंबेडकरनगर : अकबरपुर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने ईओ को बंधक बनाया #HEALTH : मॉनसून में होने वाली बीमारियों से बचाती हैं ये चीज़ें
पारण
जो लोग व्रत रखेंगे, उनको व्रत का पारण अगले दिन 19 अगस्त को करना होगा। उस दिन आप प्रात: 06:32 बजे से प्रात: 08:29 बजे के बीच पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण कर सकते हैं। पारण करने के बाद ही व्रत को पूरा माना जाता है।
GORAKHPUR : हत्या पर ब्राह्मण और दलित नेता राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे BREAKING : उत्तर प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, कई और पाबंदियां हटीं शराब के शौकीनों को हाई कोर्ट से झटका, नहीं मिल सकेगी यह सुविधा #HEALTH : हड्डियों को मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें…
महत्व
पौराणिक मान्यता है कि सच्चे मन से पुत्रदा एकादशी का व्रत करने और विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करने से योग्य संतान की प्राप्ति होती है। एकादशी व्रत के पुण्य से व्यक्ति को मृत्यु के पश्चात भगवान विष्णु के धाम बैकुंठ में स्थान प्राप्त होता है।