तिथि के बाद माघ का महीना शुरू हो जाएगा। जनवरी माह में सबसे बड़ा त्योहार मकर संक्राति (Makar Sankranti) या उत्तरायणी का पड़ रहा है। इसके साथ ही इस दिन पोंगल और बिहू का भी त्योहार मनाया जाता है। इसके एक दिन पहले लोहड़ी मनाई जाती है।
वैष्णो देवी भगदड़ में गोरखपुर के डॉक्टर ने गंवाई जान, एक महीने पहले हुई थी शादी #BIGBREAKING : हरियाणा में महामारी अलर्ट, पांच जिलों में लगी पाबंदियां #UTTARPRADESH : नई आबकारी नीति जारी, शराबियों के लिए खुशखबरी नहीं बढेंगे दाम
आइए जानते हैं जनवरी 2022 में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में….
जनवरी माह के व्रत और त्योहार –
पौष अमावस्या
पौष अमावस्या इस बार 02 जनवरी, दिन रविवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु और चंद्रमा का पूजन करने का विधान है।
#KANPURNEWS : जिलाधिकारी ने ओमीक्रोन की रोकथाम हेतु व्यापारियों के साथ की बैठक #KANPURITRAID : इत्र कारोबारियों में दहशत, सभी ने बंद किए फोन और दुकानें
विनायक चतुर्थी
पौष माह की विनायक चतुर्थी 06 जनवरी, दिन गुरूवार को मानाई जाएगी। इस दिन भगवान गणेश का व्रत और पूजन करने का विधान है। इस दिन वरद चतुर्थी भी मनाई जाएगी।
आठ महीने 900 करोड़ की शराब गटक गए कानपुराइटस #KANPUR: 51 घंटे की कार्रवाई, 181 करोड़ रुपये कैश मिला
गुरु गोबिंदसिंह जयंती
सिखों के दसवें गुरू गुरूगोबिंद सिंह की जंयती 09 जनवरी, दिन रविवार को मनाई जाएगी। इस दिन गुरूद्वारों में गुरूबानियों, सबद, कीर्तन किए जाते हैं। लंगरों का भी आयोजन होता है।
राष्ट्रीय युवा दिवस
12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
लोहड़ी (लोहरी)
लोहड़ी का पर्व पंजाब में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। ये मकर संक्राति के एक दिन पहले 13 जनवरी, गुरूवार को मनाया जाता है।
पौष पुत्रदा एकादशी, वैकुंठ एकादशी
पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 13 जनवरी को पड़ रही है। इस माह की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी या बैकुंठ एकादशी के नाम से जाना जाता है।
UTTARPRADESH : बंद हुए स्कूल, 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के कानपुर, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के 35 ठिकानों पर आयकर की जांच
मकर संक्रांति, उत्तरायणी
सूर्य के इस दिन दक्षिणायन से उत्तरायण होने के साथ मकर राशि में प्रवेश करने के पर्व को मकर संक्राति या उत्तरायणी के नाम से मनाया जाता है। इस दिन दक्षिण भारत में पोंगल और असम में बिहू का भी उत्सव मनाया जाएगा। ये इस साल 14 जनवरी को मानाया जाएगा।
प्रदोष व्रत
पौष माह का दूसरा प्रदोष व्रत 15 जनवरी, दिन शनिवार को पड़ रहा है। ये शनि प्रदोष का संयोग है, इस दिन भगवान शिव का पूजन किया जाता है।
पौष पूर्णिमा
पौष पूर्णिमा 17 जनवरी को पड़ रही है। इस दिन से माघ के स्नान का प्रारंभ होगा।
संकष्टी गणेश चतुर्थी, सकट चौथ
माघ माह की संकष्टी चतुर्थी का व्रत 21 जनवरी, दिन शुक्रवार को रखा जाएगा। इस दिन पुत्र की दीर्धआयु के लिए सकट चौथ की भी पूजा होगी।
जानें, कब और क्यों मनाई जाती है लोहड़ी-कथा #KANPURNEWS : मेरे पापा पुलिस में हैं सब मैनेज कर लूंगा, हत्या कर के बोला कांस्टेबल के
षटतिला एकादशी
माघ माह की एकादशी, जिस षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस माह में 28 जनवरी, दिन शुक्रवार को पड़ रही है।
मास शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
माघ माह की मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत एक साथ पड़ रहे हैं। इस माह में इनका व्रत और पूजन 30 जनवरी, दिन रविवार को किया जाएगा।