हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु के व्रत और पूजन का विधान है। साल की अंतिम एकादशी (Ekadashi) व्रत 30 दिसंबर को रखा जाएगा। पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन मान्यता मान कर व्रत रखने से असाध्य कार्यों में भी सफलता मिलती है। इस व्रत के महात्म का वर्णन प्रभु श्री कृष्ण ने स्वयं महाभारत में किया है।
लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल करने के प्रस्ताव पर मुहर #UTTARURADESH : छह महीने तक सरकारी विभागों व संस्थाओं में कर्मचारियों के हड़ताल करने पर रोक #HIGHCOURT : यूपी सरकार बताए कितने स्कूलों में नहीं है एक भी छात्र #KANPURNEWS : पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला
आइए जानते हैं सफला एकादशी की तिथि, मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में…
सफला एकादशी की तिथि और मुहूर्त
हिंदी पंचांग के पौष माह की कृष्ण एकादशी को सफला एकादशी (Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। पंचांग गणना के अनुसार पौष माह की एकादशी की तिथि 29 दिसंबर को शाम 04 बजकर मिनट से शुरू हो रही है। जो कि 30 दिसंबर को बजकर मिनट पर समाप्त होगी। एकादशी (Ekadashi) के सूर्य का उदय 30 दिसंबर को होने के कारण सफला एकादशी का व्रत इस दिन ही रखा जाएगा। व्रत का पारण अगले दिन द्वादशी पर 31 दिसंबर को होगा।
#BREAKING : कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव का मतदान निरस्त BREAKING : कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव के मतदान में चली गोली में घायल युवक की मौत #HEALTH : सर्दियों में क्यों आम हो जाता है सिर दर्द, क्या है इलाज? #BREAKING : अधिवक्ता की हत्या का आरोपी पुलिस गिरफ्त में
महत्व
सफला एकादशी (Ekadashi) अपने नाम के अनुरूप कार्य में सफलता प्रदान करती है। इसके महत्व का वर्णन स्वयं प्रभु श्री कृष्ण ने महाभारत में युधिष्ठिर से किया है। प्रभु ने बताया कि सफला एकादशी (Ekadashi) का व्रत आसाध्य लक्ष्य को पाने और दुष्कर कार्य करने का सामर्थ्य प्रदान करती है। इस दिन जो भी व्यक्ति मनोरथ मान कर श्री हरि नारायण का व्रत रखता है और पूजन करता है। उसको कार्य में सफलात अवश्य मिलती है। सफला एकादशी (Ekadashi) का व्रत वाजपेय और अश्वमेघ यज्ञ के समान फल प्रदान करने वाला है।
#KANPURNEWS : दुष्कर्म पीडिता की मौत, 6 लाख में बिक गई पुलिस ! #UTTARPRADESH : पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली समझने आए भोपाल से अधिकारी #BREAKINGNEWS : कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव मतदान में चली गोली, एक घायल