#TulsiVivah : कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Ekadashi) तिथि को तुलसी विवाह (TulsiVivah) किया जाता है। इस साल यह एकादशी 25 नवंबर को पड़ रही है। इसे देवउठनी एकादशी के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन माता तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ किया जाता है। माना जाता है कि जो व्यक्ति तुलसी विवाह (TulsiVivah) का अनुष्ठान करता है उसे उतना ही पुण्य प्राप्त होता है जितना कन्यादान से मिलता है। शालिग्राम, विष्णु जी का ही एक अवतार माने जाते हैं। इसके पीछे एक पौराणिक कथा प्रचलित है।
यह भी खबरें पढें :
- अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के फर्जी हस्ताक्षर मामले में वकील की जमानत अर्जी खारिज
- #CMYOGI : सीयूजी नंबर की हर कॉल खुद रिसीव करें डीएम और एसएसपी
- #CORONA पर सरकार का बड़ा फैसला
- श्रमशक्ति, शताब्दी समेत इन ट्रेनों का समय बदलेगा
- #WHATSAPP में जल्द आने वाले हैं ये खास फीचर
पौराणिक कथा के अनुसार…
एक बार तुलसी ने विष्णु जी गुस्से में आकर शाप दे दिया था जिसके चलते वो पत्थर बन गए थे। इस शाप से मुक्त होने के लिए विष्णु जी ने शालिग्राम का अवतार लिया। इसके बाद उन्होंने माता तुलसी से विवाह किया। ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी का अवतार माता तुलसी हैं। कई जगहों पर द्वादशी के दिन तुलसी विवाह किया जाता है।
आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और विवाह की पूजन विधि।
विवाह की पूजन विधि…
तुलसी विवाह के लिए तुलसी के पौधे के चारों ओर मंडप बनाना होगा। फिर तुलसी के पौधे को एक लाल चुनरी अर्पित करें। साथ ही सभी श्रृंगार की चीजें भी अर्पित करें। इसके बाद गणेश जी और शालिग्राम भगवान की पूजा करें। शालिग्राम भगवान की मूर्ति का सिंहासन हाथ लें। फिर इनकी सात परिक्रमा तुलसी जी के साथ कराएं। आरती करें और विवाह के मंगलगीत अवश्य गाएं।
तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त…
एकादशी तिथि प्रारंभ- 25 नवंबर, बुधवार, सुबह 2:42 बजे से
एकादशी तिथि समाप्त- 26 नवंबर, गुरुवार, सुबह 5:10 बजे तक
द्वादशी तिथि प्रारंभ- 26 नवंबर, गुरुवार, सुबह 05 बजकर 10 मिनट से
द्वादशी तिथि समाप्त- 27 नवंबर, शुक्रवार, सुबह 07 बजकर 46 मिनट तक
यह भी खबरें पढें :
- मास्क ही नहीं इन गलतियों पर भी कटेगा 2000 रुपये का चालान
- चाचा ताऊ, मामा-बुआ और मौसी के बच्चों के बीच शादी पर #HIGHCOURT का अहम फैसला
- घर की इन जगहों पर बनाएं #SWASTIK, मिलेंगे फायदे!
- कब है #MARGASHIRSHAPURNIMA, जानें व्रत…
हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।