Advertisements
वैशाख द्वितीया तिथि शुरू होने पर करें ये उपाय, संतान की होगी…
सोमवार को वैशाख द्वितीया तिथि है. चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेंगे. इस दौरान चन्द्रमा उच्च के भी होंगे. सूर्य का कृतिका नक्षत्र भी है. सूर्य और चंद्र का संयोग बना है. महिलाएं सूर्य और चंद्र की पूजा करेंगी. इससे संतान की रक्षा होती है, उनकी सेहत अच्छी बनी रहती है और करियर में सफलता मिलती है. आइए आपको बताते हैं वैशाख द्वितीया तिथि के दौरान किन उपायों के करने से संतान की उन्नति हो सकती है.
रविवार और सोमवार के दिन ये उपाय करें
- रविवार और सोमवार का व्रत करें.
- ताम्बे के लोटे में जल, लाल चन्दन, लाल सिंदूर और गुड़ डालकर सूर्य को जल चढ़ाएं, दीपक और धूप जलाकर सूर्य की पूजा करें और चंद्र का दूध दान करें.
- मंत्र- ॐ घृणिः आदित्याये नमः– ॐ चन्द्रमसे नमः का जाप करें.
- रविवार को लाल सिंदूर तिलक और सोमवार को चंदन तिलक लगाएं.
मंगलवार और बुधवार को क्या महा उपाय करें
- मंगल मिथुन राशि में है.
- मंगलवार को 5 कौड़ी में लाल सिंदूर भरकर हनुमान जी को चढ़ाएं.
- आम की लकड़ी का स्वस्तिक बनाकर लाल धागे में गले में पहनें.
- बुधवार को बुध का उपाय करें.
- तुलसी के 5 पौधे उत्तर पूर्व दिशा में रखें.
- गाय का दूध बुधवार को घर में छिड़कें.
- मिश्री का स्वान जरूर करें.
गुरुवार के दिन ये उपाय करें
- गुरुवार को हल्दी डालकर स्नान करें, पीले वस्त्र पहनें.
- इस दिन व्रत करना चाहिए.
- बच्चों को 3 बादाम शहद में डुबोकर खिलाएं.
- विष्णु मंदिर में माथा टेकें.
- पेठे का प्रसाद महिलाओं को दान करें.
Loading...