क्या अकेले पड़े शिवपाल , एक मंच पर आए मुलायम और….
11 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होते ही अखिलेश यादव सत्ता से बेदखल हो गए. समाजवादी पार्टी अपने हाथ में लेकर पिता मुलायम सिंह और चाचा शिवपाल यादव की नाराजगी के बीच अखिलेश कांग्रेस का हाथ थामकर चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए.
इस हार के बावजूद परिवार के बीच की खाई भर न सकी और आगरा में आयोजित समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जब अखिलेश यादव की अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी की गई तो न वहां मुलायम सिंह यादव पहुंचे और न ही चाचा शिवपाल यादव ने उन्हें आकर आशीर्वाद दिया.
गठित कर चुके हैं समाजवादी सेक्युलर मोर्चा
अब जबकि शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी से अलग जाकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित कर चुके हैं और मुलायम सिंह यादव को अपनी पार्टी से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर चुके हैं,
मंच पर किया स्वागत
- ऐसे में मुलायम सिंह का अखिलेश यादव के मंच पर जाना बड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है.
- दरअसल, रविवार को दिल्ली में समाजवादी पार्टी की सामाजिक न्याय और लोकतंत्र बचाओ साइकिल यात्रा का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे.
- परिवार में बंटवारे के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब पार्टी के सार्वजनिक कार्यक्रम में मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के साथ रामगोपाल यादव भी नजर आए.
- सिर्फ इतना ही नहीं, रामगोपाल यादव ने पैर छूकर मुलायम सिंह यादव का मंच पर स्वागत किया.