ARTI PANDEY
सिटी के मार्केट को वीकली बंद करने के लिए खाका तैयार किया गया है. इसके लिए हफ्ते में चार दिन का सेलेक्शन किया गया है. जिसमें रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार का दिन शामिल किया गया है. किस दिन कौन सी मार्केट बंद होगी इसे लेकर डीएम विशाख जी ने आदेश जारी किए हैं. नए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं, यह आदेश दिसंबर 2023 तक लागू रहेगा. बुधवार को बिठूर, घाटमपुर व बिल्हौर स्थित सभी दुकानें व वाणिज्य अधिष्ठान बंद रहेंगे. KANPUR NEWS
हर्षिता की मौत दहेज हत्या नहीं आत्महत्या थी : कोर्ट
KANPUR पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने दिए आदेश
KANPUR एडिशनल सीपी मुख्यालय आनन्द कुलकर्णी ने लिखा पत्र
सोमवार को बंद रहेगी ये मार्केट
कल्याणपुर, हरजिन्दर नगर, जाजमऊ, लाल बंगला, गुमटी नंबर-पांच, रेलवे क्राङ्क्षसग से कालपी रोड तक, नसीमाबाद, बंबारोड, कौशलपुरी, श्रीनगर, दर्शनपुरवा, रामकृष्ण नगर, रंजीत नगर, नारायण पुरवा, सरोजनी नगर, जेके मंदिर की दुकानें एवं समस्त अन्तरनिहित क्षेत्रीय दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान
मंगलवार को यहां रहेगी बंदी
पीरोड, जवाहर नगर, नेहरू नगर, चन्द्र नगर, ब्रम्हनगर, शास्त्री नगर, विजय नगर, ग्वालटोली के समस्त बाजार, शीशमहल टाकीज से लेकर गांधी नगर चौराहे तक, लेबर कालोनी, बाबू पुरवा, किदवई नगर, बाकरगंज बाजार, बगाही, गोङ्क्षवद नगर, सीसामऊ बाजार, चंद्रिका देवी बाजार, पीरोड से दर्शन पुरवा की मंडी के सामने की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान, राशन की समस्त दुकानें, जेके इंपलाइज को-ओपरेटिव लिमिटेड, जेके कमला क्लब के प्रागंण मे स्थित बाइबिल बुक स्टाल, खलासी लाइन की समस्त दुकानें, नाईयों की समस्त दुकानें, विष्णुपुरी बाजार, लेनिन पार्क से आनंद बाग चौराहा तथा साइड की दुकानों तक शकुन प्रोडक्टस को छोडकर निराला नगर, साकेत नगर, बारादेवी चौराहा, हमीरपुर रोड, गौशाला चौराहा, बर्रा दबौली, गुजैनी, विश्वबैंक, कर्रही, जरौली, जूही, बसंती नगर, यशोदा नगर और सभी अन्तरनिहित एरिया शामिल है. KANPUR NEWS
सर्दी का सितम, हार्ट अटैक से 16 मौत, यह वीडियो जरूर देंखे
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
रविवार को यहां होगी बंदी
राम नारायण बाजार, हटिया, हास्पिटल रोड, बकरमंडी मे स्थित समस्त मोटर साइकिल व स्पेयर पाट््र्स की दुकानें, कानपुर समस्त वनस्पति के थोक विक्रेता, पांडु नगर, काकादेव पांडुनगर की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान, सरोजनी नगर मे स्थित समस्त आरा मशीनों सहित नवीन मार्केट, पीपीएन मार्केट व सोमदत्त प्लाजा, इटावा बाजार, चावल मंडी, कराची खाना, कुरसवां, पटकापुर, कलक्टरगंज, कोपरगंज, लाटूश रोड, नई सडक़, धनकुट्टी, सब्जी मंडी, कैनाल रोड, चौक, रतनलाल नगर, हरबंश मोहाल, दानाखोरी, हूलागंज, नयागंज, चुन्नीगंज, को-आपरेटिव इंडस्ट्रियल स्टेट दादा नगर, फजलगंज, मालरोड, चुन्नीगंज चौराहा से मुरे कंपनी चौराहे तक लाला इमली मार्केट, मेस्टन रोड, बिरहाना रोड, आर्य नगर, स्वरूप नगर, अस्सी फीट रोड, गुरूद्वारा चौराहे से ब्रम्हनगर चौराहे तक, पुराना सीसामऊ, जनरल गंज, काहूकोठी, लाठी मोहाल, मूलगंज, शतरंजी मोहाल, शर्मा सेल्स कार्पाेरेशन, नेहरू नगर, कुली बाजार, नवाबगंज, पुराना सीसामऊ से कालपी रोड तक, प्रेमनगर, हर्षनगर, चमनगंज, इफ्तिखाराबाद, कानपुर टेनरी मे स्थित सभी वाणिज्य अधिष्ठान शामिल है.