भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना
भारत में कोरोना वायरस के अब तक 75 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. विश्व स्वास्थ संगठन इसे पहले ही माहामारी घोषित कर चुका है. इसके अलावा WHO लोगों को लगातार बचाव के तरीके भी बता रहा है.
संक्रमित होने और मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. इस से संक्रमित होने और मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस 127 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. इस महामारी से बचने के लिए किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है.
WHO इसे महामारी घोषित कर चुका है
पूरी दुनिया में इसके बढ़ते मामले को देखते हुए WHO इसे महामारी घोषित कर चुका है. इसके अलावा WHO लोगों से अपील कर रहा है कि वो जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकलें और कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. इसके अलावा उन्होंने लोगों से मंदिर, शादियों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने को कहा है.