RAHUL PANDEY
CHANDIGARH
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेकर यूपी सरकार और पंजाब सरकार तनातनी जारी है. पंजाब सरकार ने रूपनगर जेल में बंद विधायक व माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने से इनकार किया है। 14 आपराधिक मुकदमों के लिए यूपी सरकार को अंसारी की कस्टडी की दरकार है।
जनवरी 2019 से अंसारी पंजाब की जेल में है, जहां उसे जबरन वसूली मामले में नामजद किया गया था। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि अंसारी की अनुपस्थिति के कारण यूपी में मुकदमों की सुनवाई नहीं हो पा रही है।
#BREAKING : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी अमौसी एयरपोर्ट पर अनशन पर बैठ गए
फिर बढ़े #LPGGASCYLINDER के दाम, जानिए
यूपी सरकार की याचिका में कहा था कि राज्य में अंसारी के खिलाफ गंभीर मुकदमे लंबित हैं लेकिन बावजूद इसके अंसारी एक छोटे अपराध के मामले में दो वर्ष से पंजाब के जेल में है। राज्य सरकार का कहना है कि अदालत ने कई बार अंसारी को पेशी वारंट जारी किया लेकिन जेल अथॉरिटी ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अंसारी को यूपी भेजने में तालमटोल कर रही है।
यूपी सरकार की याचिका पर पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर अंसारी को यूपी सरकार की हिरासत में देने से इनकार किया है। पंजाब सरकार ने इसका कारण अंसारी के स्वास्थ्य को बताया है। जेल अधीक्षक के माध्यम से दायर हल्फमामे में कहा गया है कि अंसारी कथित तौर पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अवसाद, पीठ दर्द और त्वचा की एलर्जी से पीड़ित है।
यूपी सरकार (UP government) की रिट याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए पंजाब-सरकार (Punjab government) ने कहा है कि वह चिकित्सकों की राय के अनुसार काम कर रही है। अंसारी को यूपी से दूर रखने के लिए कोई पूर्वकल्पित साजिश नहीं थी। हलफनामे में कहा गया है कि यूपी की रिट याचिका विचार करने योग्य नहीं है क्योंकि पंजाब में अंसारी को हिरासत में रखे जाने को यूपी अपने मौलिक अधिकार के उल्लंघन का दावा नहीं कर सकती।
हिंदू धर्म में सिंदूर का है विशेष महत्व, इस तरह प्रयोग करने से…
कब है #MAUNIAMAVASYA ? इस दिन क्यों रखा जाता है मौन व्रत ? जानें…
#HEALTH : इन नेचुरल तरीकों से रख सकते हैं हड्डियों को मजबूत और…