Why does AC catch fire: एसी में आग लगने से न सिर्फ आपकी संपति को नुकसान हो सकता है। बल्कि इस घटना से आपकी और घरवालों की जान को भी खतरा हो सकता है। हम आपको बताएंगे कि किन गलतियों के चलते AC में आग लगती है और इससे बचाव के क्या तरीके हैं। Why does AC catch fire
इन चीजों को वाशिंग मशीन में धोने से कबाड़ बना सकता Machine
AC में क्यों लगती है आग (Why does AC catch fire?)
खराब वायरिंग या शॉर्ट सर्किट (Bad wiring or short circuit)
AC की वायरिंग पुरानी या डैमेज हो जाने पर शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बना रहता है। इससे एसी में आग लग सकती है। सीजन की शुरुआत में एसी के इंडोर और आउटडोर यूनिट की वायरिंग जरूर चेक कर लें।
पीरियड्स के बाद भी आता है सफेद पानी तो न हों परेशान, ये घरेलू नुस्खे
लो-क्वालिटी एक्सटेंशन बोर्ड (Low-quality extension boards)
अगर आपने एसी को पावर देने के लिए लो-क्वालिटी का एक्सटेंशन बोर्ड लगया है तो यह खतरनाक हो सकता है। ओवरलोडिंग होने पर बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग सकती है।
कंप्रेसर के गर्म होना (compressor overheating)
AC का कंप्रेसर अगर अधिक लोड में काम करता है तो ओवरलोड के चलते वह अत्यधिक गर्म हो जाता है। इसके साथ ही कंप्रेसर में दूसरी किसी दिक्कत के चलते भी आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
नकली या सस्ते पार्ट्स (Fake or cheap parts)
जब भी एसी रिपेयर करवाएं तो यह सुनिश्चित करें कि पार्ट अच्छी क्वालिटी के ही यूज करें। कई बार लोग खर्च कम करने के लिए नकली और घटिया क्वालिटी के पार्ट्स लगवा लेते हैं। इससे इलेक्ट्रिकल फॉल्ट होने और एसी में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।
महिलाओं में होने वाली सबसे खतरनाक बीमारियां, ऐसे करें बचाव
गर्मी से बचना है तो इन चीज को करिए डाइट में शामिल, Vitamin C का है भंडार
रेगुलर सर्विसिंग न करवाना (Not getting regular servicing done)
एसी इस्तेमाल करने पर रेगुलर समय पर सर्विसिंग जरूर करें। लगातार यूज करने पर इसमें धूल और दूसरी गंदगी जमा हो जाती हैं। इससे एसी की मोटर और दूसरे इलेक्ट्रिक पार्ट गर्म हो जाते हैं। इससे भी एसी में आग लग सकती है।
AC में आग लगने से कैसे बचें? (How to prevent fire in AC?)
रेगुलर सर्विसिंग (regular servicing)
AC की नियमित अंतराल में सर्विसिंग जरूर करवाएं। गर्मी के सीजन में एसी के इस्तेमाल से पहले एसी की सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए। इसके साथ ही एक बार सीजन के बीच में एसी की सर्विसिंग करवानी चाहिए। इससे एसी से इंडोर और आउटडोर यूनिट से धूल और गंदगी हटाई जा सकती हैं और वायरिंग भी चेक कर सकते हैं।
स्टेबलाइजर (stabilizer)
अगर आपके क्षेत्र में वोल्टेज फ्लक्चुएशन होता है तो आपको स्टेबलाइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। गर्मियों के दिनों में बिजली की बढ़ती डिमांड के चलते भी फ्लक्चुएशन देखने को मिलता है। ऐसे में भी स्टेबलाइजर बढ़े काम की चीज है।
हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट (High-quality product)
एसी को पावर देने के लिए हमेशा अच्छे ब्रांड के हाई क्वालिटी वाले वायर का इस्तेमाल करना चाहिए। इतना ही नहीं, एसी को पावर देने के लिए एक्सटेंशन बोर्ड से लेकर थ्री-पिन वाला प्लग भी हाई-क्वालिटिी का होना चाहिए। अक्सर लोग एसी को पावर देने के लिए अगल से एक्सटेंशन बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं। इसकी क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए। ताकि यह ओवरलोड होकर जले न।
जान लीजिए, खाली पेट दूध या दही लेने से क्या होता है?
वेट लॉस से लेकर बीपी कंट्रोल करने तक, इसबगोल की भूसी के फायदे