फाल्गुन मास की अष्टमी से लेकर पूर्णिमा तिथि तक को होलाष्टक (Holashtak) माना जाता है। होलाष्टक होलिका दहन से पहले के 8 दिनों को कहा जाता है। इस साल होलाष्टक (Holashtak) 22 मार्च से प्रारंभ होंगे जो कि 28 मार्च तक यानी होलिका दहन तक रहेंगे। 28 मार्च को होलिका दहन के बाद अगले दिन 29 मार्च को रंग पंचमी मनाई जाएगी। जिसे धुलेंडी के नाम से भी जानते हैं।
#JANHVIKAPOOR की बैकलेस ड्रेस में बोल्ड तस्वीर हुई वायरल वज़न कंट्रोल करने से लेकर सेहत का भी ख़्याल रखता है #GULKAND, जानिए… #HEALTH : शरीर में ये बदलाव डायबिटीज के हैं लक्षण पंजाब विश्वविद्यालय पर लगा एक लाख का जुर्माना GST के नियम में बदलाव, अब… #HEALTH : इंस्टेंट बल्ड शुगर कंट्रोल करने के लिए रोजाना पिएं…
होलाष्टक (Holashtak) के दौरान 8 दिनों तक कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। इस दौरान मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। होलाष्टक के अशुभ होने को लेकर दो पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। पहली कथा भक्त प्रहलाद और दूसरी कथा कामदेव से जुड़ी है
भक्त प्रहलाद
पौराणिक कथा के अनुसार, राजा हिरण्यकश्यप ने अपने बेटे प्रहलाद को भगवान श्रीहरि की भक्ति से दूर करने के लिए आठ दिनों तक कठिन यातनाएं दी थीं। आठवें दिन हिरण्यकश्यप की बहन होलिका जिसे वरदान प्राप्त था, वो भक्त प्रहलाद को गोद में लेकर बैठी और जल गई थी लेकिन भक्त प्रहलाद बच गए थे।
1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर उत्तर प्रदेश पुलिस के 30 दिन का मास्क चैकिंग अभियान, जुर्माना और अस्थायी जेल की सच्चाई क्या है ? इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन
रति पति कामदेव
कहते हैं कि देवताओं के कहने पर कामदेव ने शिव (SHIV) की तपस्या भंग करने के लिए कई दिनों में कई तरह के प्रयास किए थे। तब भगवान शिव ने फाल्गुन शुक्ल अष्टमी तिथि को कामदेव को भस्म कर दिया था। कामदेव की पत्नी रति ने उनके अपराध के लिए शिवजी से क्षमा मांगी, तब भगवान शिव ने कामदेव को पुनर्जीवन देने का आश्वासन दिया।
तारीख और शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – मार्च 28, 2021 को 03:27 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त – मार्च 29, 2021 को 00:17 बजे
होलिका दहन रविवार, मार्च 28, 2021 को
होलिका दहन मुहूर्त – 18:37 से 20:56
अवधि – 02 घंटे 20 मिनट