Advertisements
चुनाव विभाग ने 24 घंटे में मांगा जवाब
ARTI PANDEY
CHANDIGARH
लोकसभा चुनाव की भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद किरण खेर अपने ट्विटर पर रेलगेट शब्द लिखने से घिर गई हैं। निर्वाचन कार्यालय की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया है जिसका अगले 24 घंटे में उन्होंने जवाब देना है। माडल कोड आफ कंडक्ट कमेटी के नोडल इंचार्ज अनिल गर्ग ने बताया कि रेलगेट शब्द को लेकर किरण खेर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है और 24 घंटे में उन्हें इसका जवाब देने को कहा गया है।
जानकारी के अनुसार किरण खेर ने अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट पर मेट्रो रेल और मोनो रेल को लेकर एक पोस्ट डाली है जिसमें कहा गया है कि किरण खेर इज नोट इंट्रिस्टड इन रेलगेट। यानि उन्होंने केंद्र में 2009 की यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे पवन कुमार बंसल पर निशाना साधा है जो उस वक्त रेलगेट कांड में फंस गए थे। हालांकि यह आरोप बाद में सिद्ध नहीं हो सके थे। इसी को आधार बनाते हुए चीफ इलेक्टोरल अफसर अजोय कुमार सिन्हा के पास एडवोकेट पंकज चांदगोठिया की ओर से शिकायत दी गई थी।
पंकज चांदगोठिया ने लिखा है कि किरण खेर के चुनाव लडऩे पर प्रतिबंध लगाया जाए क्योंकि उन्होंने आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन किया है। उनके नोमीनेशन को रद्द किया जाना चाहिए या फिर वो पब्लिकली माफी मांग कर अपनी दी गई स्टेटमेंट को वापिस लें। हवाला दिया गया है कि किरण खेर ने मॉडल कोड आफ कंडक्ट के क्लॉज 2 का उल्लंघन किया है। इस क्लॉज के मुताबिक अगर दूसरी राजनीतिक पार्टी की आलोचना करनी है तो उसकी नीतियों व प्रोग्राम की आलोचना होनी चाहिए न कि किसी की प्राइवेट लाइफ की आलोचना की जानी चाहिए। दूसरी पार्टी के लीडरों की एक्टीविटी का हवाला नहीं दिया जा सकता। जो आरोप सिद्ध न हुआ हो उसका हवाला देने से भी बचना चाहिए लेकिन किरण खेर ने इस मामले का हवाला देकर माडल कोड आफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है। शिकायत में कहा गया कि किरण खेर ने रेलगेट शब्द का इस्तेमाल पवन कुमार बंसल का नाम बदनाम करने के लहजे में किया जबकि जांच एजेंसियों ने उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी है। उल्टा उन्हें इस मामले में गवाह बनाया गया है।
इस केस में री-इनवेस्टीगेशन की मांग भी रद्द कर दी गई है। लोगों के दिमाग में शंका पैदा करने के लिहाज से वह रेलगेट शब्द का प्रयोग कर रही हैं। माडल कोड आफ कंडक्ट कमेटी के इंचार्ज अनिल गर्ग ने किरण खेर को यह नोटिस जारी किया है जिसकी एक प्रति डीसी व एडीशनल चीफ इलेक्टोरल अफसर मनदीप सिंह बराड़ के पास भी भेजी है। इससे पहले चांदगोठिया की शिकायत को निर्वाचन कार्यालय की ओर से बनी मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मैनेजमेंट कमेटी जिसे सुधांशु गौतम हैड कर रहे हैं ने जांचा था। इसे वहां से आगे एक्शन के लिए फारवर्ड कर दिया गया था।
दो प्रत्याशियों को चेतावनी
बीते रोज बच्चों को इलेक्शन कैंपन कराने की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी किरण खेर और बसपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार को नोटिस भेजा गया था। इसके बाद दोनों प्रत्याशियों ने अपना जवाब चुनाव आयोग को भेजा था। सोमवार को आरओ की ओर से दोनों प्रत्याशियों को चेतावनी जारी की गई है। चेतावनी में आगे से ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।
Loading...