Why Plants are Planted on Dividers: आपने अक्सर देखा होगा कि सड़कों के बीच में बने डिवाइडर पर हरे-भरे पौधे लगे होते हैं। सड़कों के बीच डिवाइडर पर लगे ये पौधे आखिर क्यों लगाए गए होंगे। why plants are planted on dividers
कच्चे पपीते के जूस में यह मिलाकर पीने से पेट की चर्बी हो जाएगी कम
आपको बता दें कि ये पौधे केवल सुंदरता बढ़ाने के लिए नहीं हैं, बल्कि इनके पीछे कई जरूरी कारण हैं। आइए जानते हैं कि डिवाइडर पर पौधे लगाने के क्या फायदे (Road dividers plants benefits) हैं।
क्यों डिवाइडर पर लगाए जाते हैं पौधे? (why plants are planted on dividers)
वायु प्रदूषण कम करना (reduce air pollution)
बढ़ते वाहनों के कारण शहरों में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है। डिवाइडर पर लगे पौधे कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂) को अब्जॉर्ब करके ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे हवा शुद्ध होती है। ये पौधे धूल और हानिकारक गैसों को भी फिल्टर करते हैं, जिससे स्वच्छ हवा मिलती है।
गर्मियों में रोजाना क्यों पीना चाहिए जौ का पानी?
खाना खाने के बाद तुरंत बनने लगती है Gas, बस इन बीजों को चबा लें…
वॉटर टेबल को बनाए रखना (Maintaining the water table)
सड़कों को बनाते समय बीच में डिवाइडर वाला हिस्सा कच्चा रखा जाता है, ताकि बारिश का पानी इसके जरिए जमीन के भीतर जा सके। ग्राउंड वॉटर टेबल को बनाए रखने में यह अहम भूमिका निभाता है। साथ ही, डिवाइडर पर पौधे लगाने से यहां कि मिट्टी का कटाव नहीं होता है और बारिश के मौसम में सड़कों पर जलभराव की सम्सया भी कम होती है।
तापमान नियंत्रण (Urban Heat Island Effect कम करना)
कंक्रीट और एस्फाल्ट से बनी सड़कें गर्मी सोखकर शहर के तापमान को बढ़ा देती हैं। डिवाइडर पर लगे पौधे ट्रांस्पिरेशन (Transpiration) की प्रक्रिया के जरिए आसपास का तापमान कम करते हैं और माइक्रॉक्लाइमेट को संतुलित रखते हैं।
ध्वनि प्रदूषण में कमी (reduction in noise pollution)
ट्रैफिक का शोर शहरों में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है। पौधे नेचुरल साउंड बैरियर (Sound Barrier) का काम करते हैं और गाड़ियों के हॉर्न व इंजन की आवाज को कम करते हैं। इससे आसपास के इलाकों में शांति बनी रहती है।
दुर्घटनाओं को रोकना (prevent accidents)
डिवाइडर पर लगे पौधे न केवल सजावट का काम करते हैं, बल्कि ये वाहन चालकों की नजर में आकर्षण का केंद्र बनकर उनका ध्यान आकर्षित करते हैं। इससे ड्राइवर सतर्क रहते हैं और सामने से आने वाली गाड़ियों की चकाचौंध (Headlight Glare) से बचाव होता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा कम हो जाता है।
आंखों को सुकून (soothing to the eyes)
हरियाली इंसानों की मेंटल हेल्थ के लिए अच्छी होती है। सड़क पर चलते समय हरे-भरे पौधे देखकर यात्रियों और ड्राइवरों को अच्छा महसूस होता है और उनकी आंखों का तनाव भी कम होता है, जिससे उनका मूड फ्रेश रहता है।
महुआ महिलाओं के लिए हो सकता है अमृत, जानिए फायदे
रोज गुनगुने पानी में आंवला पाउडर मिक्स करके पीना शुरु करिए, फायदे…