Sanatan Dharma: हिंदू धर्म में कई मान्यताएं प्रचलित हैं, जिन्हें शुभ या अशुभ फल से जोड़कर देखा जाता है। तीन को शुभ नहीं माना जाता।
इन्हीं में से एक है थाली में 3 रोटी न रखने की मान्यता। इसकी जगह थाली में 2 या 4 रोटियां रखी जाती हैं। इसलिए यह कहावत भी प्रचलित है कि “तीन तिगाड़ा,काम बिगाड़ा”। जहां तीन लोग इकट्ठे हो जाते हैं वहां काम बिगड़ना निश्चित है।
हिंदू धर्म में क्यों रखी जाती है चोटी या शिखा, जाने
दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके
MRF SHARE PRICE CROSSES RS 1-LAKH MARK
‘बिपरजॉय’ से देर से बरसेंगे बदरा, झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी
3 रोटी रखे जाने का अर्थ है कि…
हिंदू धर्म के अनुसार, खाने की थाली में 3 रोटी रखे जाने का अर्थ है कि, वह थाली मृतक को समर्पित है। थाली में 3 रोटी तब रखी जाती है जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। उस व्यक्ति के त्रयोदशी संस्कार से पहले उसके नाम की थाली लगाई जाती है, उस दौरान 3 रोटियां रखी जाती हैं। यहीं कारण हैं कि जीवित व्यक्ति की थाली में तीन रोटी नहीं रखी जाती।
कौन-सा भाव आता है मन में…
कई मान्यताओं के अनुसार, यह भी कहा जाता है कि थाली में तीन रोटी एक साथ रखकर खाने से व्यक्ति के मन में दूसरों के लिए शत्रुता का भाव उत्पन्न हो जाता है। जो उचित नहीं है। यह नियम केवल रोटी के लिए नहीं हैं बल्कि किसी भी खाद्य पदार्थ को तीन की संख्या में नहीं परोसा जाना चाहिए। इससे व्यक्ति के अंदर लड़ाई-झगड़े का भाव बढ़ता है।
वैज्ञानिक कारण…
विज्ञान की मानें तो खाना कम ही खाना चाहिए। इससे हम कई बिमारियों और मोटापे से बचे रहते हैं। एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए 2 रोटियां और एक कटोरी सब्ज पर्याप्त होती हैं। इस दृष्टि से भी थाली में एक साथ 2 से अधिक रोटियां नहीं रखी जाती।
FORMER TWITTER CEO JACK DORSEY ने भारत सरकार पर लगाए आरोप
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम
कानपुर DM विशाख जी को KDA का अतिरिक्त प्रभार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रिपोर्टर को धमकाते वीडियो वायरल