ऐसी मान्यता हैं कि काल भैरव (Kaal Bhairav) के बिना मां दुर्गा की आराधना और नौ दिनों का उपवास सब अधूरा है. नवरात्र (Navratri) में अष्टमी या नवमी के दिन कंजक पूजन किया जाता है. इस दिन नौ कन्याओं के पूजन के साथ काल भैरव के बाल स्वरूप की भी पूजा होती है. इसलिए नवरात्रि में जो लोग विशेष सिद्धियों के लिए मां दुर्गा की पूजा करते हैं, उनके लिए भगवान भैरव की पूजा करना भी आवश्यक है.
यही कारण है कि मां दुर्गा के स्वरूपों के जितने भी मंदिर हैं, उसके आस-पास काल भैरव (Kaal Bhairav) का मंदिर जरूर पाया जाता है. मां के दर्शन के बाद लोग बाबा भैरव के दर्शन को भी जाते हैं और उनसे अपने कष्ट दूर करने की मन्नत मांगते हैं.
गृहस्थ लोग नहीं करते भैरव की पूजा
गृहस्थ लोग बाबा भैरव की पूजा नहीं करते हैं और ना ही इन्हें घर में स्थापित करते हैं. इन्हें तंत्र का देवता माना जाता है. हालांकि बटुक भैरव या बाल भैरव (Kaal Bhairav) की पूजा गृहस्थ लोग कर सकते हैं. 6-7 साल के बाल को बाल भैरव के रूप में पूजा जा सकता है, जबकि बटुक भैरव 15-16 साल के किशोर के रूप में पूजे जाते हैं.
यह भी खबरें पढें :
- 14 #IAS और 9 एचसीएस अफसरों का तबादला
- #BJP ने जारी की लालू राज की डिक्शनरी
- जानें, कब है महाष्टमी, महानवमी, दशहरा और नवरात्रि पारण
- जाने #GAYATRIMANTRA की कैसे हुई थी उत्पत्ति?
-
इस तारीख को है दशहरा, जानें विजयादशमी पूजा एवं रावण दहन का मुहूर्त
-
#NAVRATRI : छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, आरती और मंत्र
कैसे हुआ था जन्म…
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, एक बार ब्रह्मा, विष्णु और महेश के बीच अपनी श्रेष्ठता को लेकर विवाद हुआ था. जिसे सुलझाने के लिए तीनों लोकों को देव ऋषि मुनि के पास पहुंचे. ऋषि मुनि विचार-विमर्श कर बताया कि भगवान शिव ही सबसे श्रेष्ठ हैं.यह बात सुनकर ब्रह्मा जी नाराज हो गए और उन्होंने भगवान शिव के सम्मान को ठेस पहुंचाना शुरू कर दिया. ये देखकर शिवजी क्रोध में आ गए. भोलेनाथ का ऐसा स्वरूप देखकर समस्त देवी-देव घबरा गए. कहा जाता है कि शिव के इसी क्रोध से ही काल भैरव का जन्म हुआ था. भैरव का स्वरूप भयानक जरूर है, लेकिन सच्चे मन से जो भी इनकी उपासना करता है उसकी सुरक्षा का भार स्वयं उठाते हैं.
यह भी खबरें पढें :
- #GORAKHPUR : बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के लड़के के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर
- #NAVRATRI पर कैसे जलाएं अखंड ज्योति? जानें नियम और महत्व
- #FESTIVAL SPECIAL TRAINS : इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें…
- अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हर वाहन के लिए जरूरी
- #UTTARPRADESH : बाराबंकी में मिला किशोरी का अर्धनग्न शव
- KANPURNEWS : कोरोनाकाल की रामलीला में झूम कर नाची बारबालाएं !