Rahul Pandey
Chandigarh
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने पंजाब में अपनी पहली गारंटी के तहत आज तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि ‘आप’ की पंजाब में सरकार बनने पर हम डोमेस्टिक के सारे लंबित बिल माफ कर देंगे, हर घर को 300 यूनिट तक मुफ्त और 24 घंटे बिजली देंगे। जैसे दिल्ली में 73 फीसद लोगों का बिल जीरो आता है, वैसे ही पंजाब में 77 से 80 फीसद लोगों का बिजली का बिल जीरो आएगा। ‘आप’ (AAP) संयोजक ने कहा कि पंजाब खुद बिजली बनाता है, फिर भी यहां सबसे महंगी बिजली है और दिल्ली दूसरे राज्यों से खरीदता है, फिर भी वहां सबसे सस्ती बिजली है।
#KANPUR : उद्योग व्यापार की राहत के लिए किया शंखनाद, 31 जिलों के नगर अध्यक्ष ने दिया ज्ञापन भाजपा के नेता ने अवैध निर्माण कर होटल द ओरिएंट बनाया, इसे बनाने के लिए कहां से आए पैसे? : AAP #KANPUR : कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट 50 गुना अधिक घातक कोविशील्ड को वैक्सीन पासपोर्ट की मान्यता नहीं, कोविशील्ड लगवाने वाले नहीं जा सकेंगे यूरोप
पंजाब में बिजली कंपनियों और सरकार के बीच गंदी सांठगांठ है, इसे खत्म कर दिया जाए, तो यहां भी बिजली सस्ती हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल की गारंटी है, यह कैप्टन के वादे नहीं हैं, जो पांच साल में भी पूरे नहीं हुए। ‘आप’ (AAP) की सरकार (government) बनने के तुरंत बाद 300 यूनिट बिजली मुफ्त और डोमेस्टिक के लंबित सभी बिल माफ करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि 24 घंटे बिजली देने में तीन से चार साल लगेंगे, क्योंकि दिल्ली की तरह ही यहां भी इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करना पड़ेगा।
पंजाब खुद बिजली बनाता है, फिर भी यहां सबसे महंगी बिजली
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर तीन महत्चपूर्ण घोषणाएं की। ‘आप’ संयोजक ने कहा कि आज हम एक बहुत बड़े मुद्दे पर, बहुत बड़ी और बहुत महत्वपूर्ण घोषणाएं करने जा रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि इन घोषणाओं से पंजाब के लोगों को और खासकर महिलाओं को बेहद खुशी होगी। पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, क्यों? पंजाब के अंदर बिजली बनती है। पंजाब अपनी बिजली बनाता है। जितनी बिजली पंजाब को चाहिए, उससे ज्यादा बिजली पंजाब बनाता है। उसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पूरे देश में पंजाब में क्यों मिलती है? दिल्ली में हम बिजली नहीं बनाते, जरा सी भी बिजली दिल्ली में नहीं बनती है। हम सारी बिजली दूसरे राज्यों से खरीदने हैं। उसके बावजूद भी पूरे देश में लगभग सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में है। पंजाब में बिजली महंगी क्यों है? क्योंकि बिजली कंपनियों और पंजाब के सरकारी (government) सत्ता में गंदी सांठगांठ है। इस गंदी सांठगांठ की वजह से पंजाब के अंदर बिजली महंगी है। इस सांठगांठ को खत्म करना है और अगर यह सांठगांठ खत्म हो गई है और इन बिजली कंपनियों को हमने ठीक कर दिया, तो जैसे दिल्ली के अंदर सबसे सस्ती बिजली है, वैसे ही पंजाब के अंदर भी सबसे सस्ती बिजली हो सकती है।
#HIGH COURT : ऑनलाइन सुनवाई में कभी बनियान में तो कभी स्कूटर पर दलीलें देते दिखे वकील #KANPUR : राष्ट्रपति को महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपेगा संयुक्त विपक्षी मोर्चा ज्ञापन #KANPUR : डॉ. संजय काला बने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नए प्राचार्य #KANPUR : राष्ट्रपति की सुरक्षा के चलते बदली रहेगी ट्रेनों और यातायात की चाल #KANPUR: रेल यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना
बिजली सस्ती करने की मांग को लेकर कई धरने-प्रदर्शन
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा कि पिछले एक साल से हम लोग आंदोलन कर रहे हैं। भगवंत मान और चीमा के नेतृत्व में हमारे विधायक, कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के सभी लोग एक-डेढ़ साल से पंजाब में आंदोलन कर रहे हैं कि बिजली सस्ती करो। इसके लिए कितने धरने किए, कितने प्रदर्शन किए। गांव-गांव के अंदर लोगों के बीच में गए, लोगों की समस्याएं सुनी। पंजाब में लोग बहुत दुखी हैं। हर जगह दुखी हैं। अमृतसर, जालंधर, भठिंडा, लुधियाना, पठानकोट समेत हर शहर के लोग बिजली से परेशान हैं। इसी तरह, हर पिंड के लोग बिजली के बिलों से परेशान हैं। एक दिन भगवंत मान का मेरे पास फोन आया। भगवंत मान का गला रोने का सा बना हुआ था। भगवंत मान ने मुझे बताया कि एक गरीब आदमी है, जो अपने घर में एक पंखा और दो बल्व का इस्तेमाल करता है। उसके पास इसके 50,900 रुपए का बिल आया हुआ है। वह बिल जमा नहीं पाया और उसकी बिजली काट दी गई। अब वह कैसे जिएगा। आज बिना बिजली के कोई आदमी कैसे जी सकता है? वहीं, सबसे ज्यादा दुखी महिलाएं हैं, क्यों? एक आदमी नौकरी करता है, बिजनेस करता है या दुकान चलाता है। वह पूरा महीना कमाता है और वह अपनी पत्नी के हाथ में पैसे रख देता है और पूरे महीने का खर्च महिलाओं को चलाना पड़ता है, हमारी माताओं और बहनों को चलाना पड़ता है। महिलाओं ने बताया कि हमारा महीने का आधे से ज्यादा पैसा बिजली के बिल में चला जाता है। अब कहां से खाएंगे और कहां से अपने बच्चों को पढ़ाएंगे? तो सबसे ज्यादा दुखी इस बात से महिलाएं हैं।
#KANPUR : महामहिम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सेंट्रल स्टेशन की परखी सुरक्षा व्यवस्था
#KANPUR : आपत्तिजनक पोस्टर दिखाने पर BJP पार्षद सदन से निष्कासित
#KANPUR : हैलट अस्पताल में ब्लैक फंगस से ऑप्टिक न्यूराइटिस का पहला मरीज मिला