चेहरे का रखना होगा खास ख्याल
अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहती है तो आपको इसके लिए अपने चेहरे का रखना होगा खास ख्याल। लेकिन सवाल ये है कि आप अपनी त्वचा का खास ख्याल कैसे रखेंगी, खासकर तब जब आपको कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने होते है। लेकिन अब आप इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के हानिकारक तत्वों से बच सकती है। इसके लिए आपको बस इतना करना होगा कि आपको घर पर बने टोनर का इस्तेमाल करना होगा।इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो आपके चेहरे के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
इस टोनर को आप सिर्फ दो चीजों से बना सकती है और ये आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होगा। घर पर बने टोनर के इस्तेमाल से अपनी त्वचा ग्लोइंग और सॉफ्ट बनी रहेगी।
टोनर बनाने का तरीका
- दो से तीन टेबल स्पून चावल को पानी में रातभर भिगोने के लिए रख दें। आप चाहें तो गर्म पानी में भी चावल को भिगो सकती हैं।
- इसके बाद इस पानी को अलग कर लें और इसमें दो से तीन टेबल स्पून नींबू का रस डालें और अच्छे से मिलाएं। मिक्चर को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब इस मिक्चर को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। तैयार है आपका केमिकल रहित टोनर।
- इस टोनर का इस्तेमाल आप चेहरा धोने के लिए करें। इसके लिए इस टोनर को दो से पांच मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइज लगा लें।
- इसे रोजाना दो बार अपने चेहरे लगाएं, लेकिन ध्यान रखें कि चेहरा को धोने के बाद इसे लगाएं। यह टोनर ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा होता है, क्योंकि चावल का पानी हमारी स्किन में मौजूद तेल को निकालकर पोर्स को टाइट करता है। यह टोनर हमारी त्वचा को रेडिएंट बनाने में भी मदद करता है।