Winter Special Masala Gur: सर्दियों का मौसम न केवल ठंडक, बल्कि स्वादिष्ट और सेहतमंद पकवानों का भी होता है। Winter Special Masala Gur
आयरन, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर गुड़ (winter) न केवल शरीर को मजबूती देता है, बल्कि ठंड से बचाने में भी मदद करता है। आइए जानते हैं सर्दियों में खाने के लिए टेस्टी गुड़ की मिठाई के बारे में।
चिक्की (Winter Special Masala Gur)
सर्दियों में गुड़, मूंगफली और तिल से बनी चिक्की हल्की, कुरकुरी और सेहतमंद होती है। यह सर्दियों में बेस्ट स्नैक के रूप में खाई जाती है।
सर्दियों में गुड़ (Jaggery Sweets) से बनी मिठाइयां सेहत और स्वाद का शानदार मेल हैं। ये न केवल शरीर को गर्म रखती हैं, बल्कि आपको ठंड के मौसम में एक्स्ट्रा एनर्जी भी प्रदान करती हैं।