Withdraw Money Without ATM Card: जब आप एटीएम (ATM) मशीन से रुपये निकालने जाते हैं, तो कई बार मन में डर बना रहता है कि कहीं कोई धोखा न हो जाए, मगर अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आरबीआइ (रिजर्व बैंक आफ इंडिया) ने एटीएम से रुपये निकालने का नया तरीका निकाला है। अगर आप एटीएम कार्ड साथ ले जाना भूल भी जाते हैं, तब भी किसी एटीएम से रुपये निकाल सकते हैं।(Withdraw Money Without ATM Card)
हनुमान जन्मोत्सव पर इस तरह करें आराधना, राशि अनुसार करें ये उपाय
UP: 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले, नेहा जैन DM कानपुर देहात
कैसे कार्य करता है यह सिस्टम(Withdraw Money Without ATM Card)
इसमें आपको एटीएम से रुपये निकालने के लिए यूपीआइ के जरिए आथेंटिकेशन करना होगा। इसका उपयोग किसी भी बैंक के एटीएम, थर्ड पार्टी एटीएम से निकासी के लिए किया जा सकता है। कैशलेस निकासी की शुरुआत के बावजूद क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग ज्यादा नहीं बदलेगा। यूजर अभी भी अपने कार्ड का उपयोग करके रुपये निकाल सकेंगे।
‘AKHAND BHARAT’: जानिए कैसा होगा नक्शा, पाकिस्तान ही नहीं ये देश भी कभी थे हिस्सा
बिना कार्ड के नकद निकालने के लिए आपको एक यूपीआइ आइडी की जरूरत पड़ेगी। लेन-देन को यूपीआइ के माध्यम से आथेंटिकेट किया जाएगा।
एटीएम कक्ष में प्रवेश करने के बाद आपको मशीन की स्क्रीन पर ‘कैशलेस विड्राल’ का विकल्प चुनना होगा।
UP में कोरोना प्रोटोकॉल पालन को लेकर फिर बढ़ेगी सख्ती, निर्देश जारी
इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा, उसे यूपीआइ एप में स्कैन करना होगा।
फिर यूजर को यूपीआइ पिन दर्ज करना होगा। इसके बाद एटीएम मशीन से कैश निकल आएगा। हालांकि कार्डलेस नकद निकासी का यह तरीका आइसीआइसीआइ और एसबीआइ जैसे कुछ बैंकों के पास पहले से ही उपलब्ध है। यह सिस्टम अब थर्ड पार्टी एटीएम के साथ भी कार्य करेगा।
CM YOGI ORDER: होटलों में नहीं सरकारी गेस्ट हाउस में रुकें मंत्री और अधिकारी
SBI से कैसे होती है कार्डलेस निकासी(Withdraw Money Without ATM Card)
अगर आप भारतीय स्टेट आफ बैंक (SBI) के ग्राहक हैं, तो बैंक के वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित नकद निकासी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह आपको एटीएम पर अनधिकृत लेनदेन से बचाता है। इसमें एटीएम से रुपये निकालने के लिए चार अंकों वाले ओटीपी की जरूरत पड़ती है, जो लेनदेन को प्रमाणित करती है। यह सुविधा एसबीआइ के ग्राहकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी और उनके डेबिट कार्ड पिन के साथ हर बार अपने एटीएम से 10,000 और उससे अधिक धनराशि निकालने की अनुमति देती है। बैंक द्वारा यह सुविधा एक जनवरी, 2020 से लागू है।
एसबीआइ एटीएम (SBI ATM) से नकदी निकालने के लिए आपको ओटीपी की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जो एक बार ही कार्य करता है।
ओटीपी चार अंकों की संख्या है, जो उपयोगकर्ता के लेनदेन को प्रमाणित करती है।
एक बार जब वह राशि दर्ज कर लेते हैं, जिसे निकालना चाहते हैं, तो एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। अब स्क्रीन पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके बाद मशीन से रुपये निकल आएंगे।