मेरे साथ धोखा हुआ, गलत काम कराया गया
#UttarPradesh के बलिया की मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. अधिकारी ने बलिया में अपने किराये के मकान में आत्महत्या कर ली. गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र की रहने वाली मणि मंजरी राय की बलिया में पहली तैनाती थी. वह जिला मुख्यालय पर आवास विकास कालोनी में किराये के मकान में रहती थीं और जिला मुख्यालय से ही मनियर आना-जाना था. सोमवार को वह घर मे अकेली थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि…
घटना के बारे में बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय यादव ने मंगलवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी में मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय (27) का शव सोमवार रात लगभग 10 बजे पंखे से लगे फांसी के फंदे से लटकता मिला.
कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महिला अधिकारी ने लिखा है कि बलिया में मेरा साथ बड़ा धोखा हुआ है. मुझसे गलत काम कराया गया है.
घटना की खबर मिलते ही जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ सहित वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
यह भी खबरें पढें :
जानें, #SAWAN महीने से जुड़े हरे रंग का क्या हैं महत्व
#BREAKING : यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए UGC ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानिए
कानपुर शेल्टर होम : केस में SC ने यूपी सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
पिता ने कहा-बेटी की हत्या हुई
इस बीच, मणि मंजरी राय के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, बल्कि उसे मारा गया है. गाजीपुर जिले के कनुआन गांव के रहने वाले जय ठाकुर राय ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे खुदकुशी का नाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फर्जी पेमेंट और गलत काम करने को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.