World Press Freedom Day 2024 : हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस यानी वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे (World Press Freedom Day) मनाया जाता है। बता दें, यह दिन लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले मीडिया को समर्पित है, जिसे अंग्रेजी में फोर्थ पिलर ऑफ डेमोक्रेसी भी कहते हैं। World Press Freedom Day
राहुल गांधी या लालू यादव नाम होने पर चुनाव से रोक नहीं सकते
न करें ये गलतियां, वरना चौखट से वापस लौट जाएंगी मां लक्ष्मी
यह दिन उन पत्रकारों और समाचार संस्थानों को समर्पित है, जो कई खतरों का सामना करते हुए भी सच के लिए लड़ रहे हैं। इस मौके पर, भारत में पत्रकारिता के विकास की रोचक कहानी सुनें।
पहला अखबार
1780 में बंगाल गैजेट नामक पहला अखबार शुरू हुआ था। बता दें कि अंग्रेजी का यह साप्ताहिक अखबार जेम्स ऑगस्टस हिकी ने शुरू किया था।
भारतीय भाषा में पहला अखबार
1821 में, छपा संवाद कौमुदी बांग्ला भाषा में प्रकाशित पहला दैनिक अखबार था और भारतीय भाषा में भी पहला अखबार था। राजा राम मोहन रॉय ने इसे शुरू किया था।
सुबह उठकर शीशा देखने की है आदत, तो हो जाएं सावधान, वरना…
सबसे पुराना अखबार
फरदुनजी मजबान द्वारा 1822 में शुरू किया गया बॉम्बे समाचार सबसे पुराना एशियाई अखबार है। खास बात है कि यह भी जारी है।
पहला उर्दू अखबार
1822 में शुरू हुआ जाम-ए-जहांनुमा पहला उर्दू अखबार है, जिसकी शुरुआत दिल्ली से ही हुई थी।
पहला हिन्दी अखबार
1826 में शुरू हुआ उदन्त मार्तण्ड देश का पहला हिन्दी अखबार रहा है, जिसकी शुरुआत जुगल किशोर शुक्ल ने की थी।
गुमटी बाजार जाने वाले सभी रास्ते आज शाम से बंद
हाईकोर्ट ने डीएम को हाजिर होने का दिया आदेश
पहला मराठी अखबार
बाला शास्त्री जमकर द्वारा 1832 में दर्पण अखबार शुरू किया था और 1840 में उन्होंने मासिक दिग्दर्शन भी निकाला था।
जर्नल ऑफ कॉमर्स
1838 द बॉम्बे टाइम्स एंड जर्नल ऑफ कॉमर्स की शुरुआत हुई थी, जो कि बाद में टाइम्स ऑफ इंडिया बन गया।
पहला उर्दू-हिन्दी अखबार
पयाम-ए-आजादी, पहला उर्दू और हिन्दी अखबार था, जिसकी शुरुआत 1857 में हुई थी। बता दें, यह भारत की आजादी की आवाज उठाने वाला पहला उर्दू अखबार भी रह चुका है।
रेडियो और टीवी
रेडियो समाचार बुलेटिन
1927 में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी ने पहला रेडियो समाचार प्रसारित किया। 1956 में आकाशवाणी ने समाचार सेवाएं शुरू की।
सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला
कोविशील्ड मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
दूरदर्शन पर पहला समाचार प्रसारित
1965 में दूरदर्शन पर 5 मिनट का समाचार बुलेटिन शुरू। 1959 में दूरदर्शन पर पहला प्रसारण हुआ था।
इमरजेंसी में प्रेस पर सेंसर
1975 में देश में इमरजेंसी लगी। प्रेस को सेंसर किया गया था।
पहला न्यूज एनालिसिस शो
1988 में प्रणय रॉय ने दूरदर्शन परवर्ल्ड दिस वीक नामक न्यूज एनालिसिस प्रोग्राम शुरू किया था। यह इस तरह का पहला शो माना जाता है।
24 घंटे का न्यूज चैनल
1998 स्टार इंडिया ने आम चुनावों के लिए स्टार न्यूज चैनल शुरू किया, जो भारत का पहला 24 घंटे का न्यूज चैनल (एनडीटीवी के साथ) था।
UP में 25 मई से नौतपा, 48°C तक जाएगा पारा
SC ने न्यूजक्लिक के संपादक की गिरफ्तारी मामले में उठाए सवाल