#WorldCup में उतरेगा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
#WorldCup : साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर इमरान ताहिर 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. आईपीएल सीजन 12 में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने वाले इमरान ताहिर वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े हथियार होंगे. 40 वर्षीय इमरान ताहिर मौजूदा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के चौथे नंबर के गेंदबाज हैं.
27 मार्च 1979 को जन्मे इमरान ताहिर दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कलाई के स्पिनरों में शुमार हैं. इमरान ताहिर 2019 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. इमरान ताहिर का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. वह पाकिस्तानी मूल के अफ्रीकी क्रिकेटर हैं.
इमरान ताहिर प्रोफाइल
- उम्र- 40 वर्ष
- प्लेइंग रोल- लेग ब्रेक गेंदबाज
- बैटिंग – दाएं हाथ से बल्लेबाजी
- बॉलिंग – दाएं हाथ से लेग ब्रेक गूगली
वर्ल्ड कप- इससे पहले इमरान ताहिर ने दो वर्ल्ड कप खेले हैं. 2011 और 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल चुके ताहिर का यह तीसरा वर्ल्ड कप होगा. साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लिए यह लेग स्पिनर वर्ल्ड कप 2019 में बहुत अहम भूमिका निभा सकता है.