World’s No 1 Horror Movie: हॉरर फिल्म देखने का अपना अलग मजा है. हॉरर फिल्में सस्पेंस और डर से भरी होती हैं. कुछ हॉरर फिल्में तो ऐसी हैं, जिन्हें अकेले देखने में पसीने छूट जाते हैं. World’s No 1 Horror Movie
अंबानी के करीबी Orry और उनके 7 दोस्तों के खिलाफ FIR दर्ज
द एक्सॉर्सिस्ट (The Exorcist)। ये नाम है 1973 में आई उस हॉरर फिल्म का जिसे दुनिया की सबसे शापित फिल्म माना गया। ये फिल्म इतनी डरावनी थी. अगर गलती से कोई हॉरर फिल्म रात में देख ली तो वॉशरूम जाना भारी पड़ जाता है और डर के मारे नींद नहीं आती वो अलग. इस हॉरर फिल्म को कई देशों में बैन तक करना पड़ा.
हम बात कर रहे हैं ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ की, जिसे दुनिया की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्म कहा जाता है. ये एक हॉरर-मिस्ट्री फिल्म है जो कि 1973 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म का मिला-जुला रिव्यू सुनकर दर्शक इसे देखने थिएटर गए और इस फिल्म ने 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कलेक्शन भी किया था. लेकिन ये इतनी खतरनाक और डरावनी है कि इसे देखने के बाद लोगों की रूह कांप गई.
OTT पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज
बेहोश हुए लोग, हुईं खून की उल्टियां!
कई रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ को देखने के दौरान दर्शकों की तबीयत बिगड़ने लगी थी. लोग थिएटर में ही बेहोश होने लगे थे और कई लोग तो खून की उल्टियां भी करने लगे थे. वहीं कई दर्शक सेरेब्रल एंजियोग्राफी का भी शिकार हो गए. यूके की कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया कि फिल्म रिलीज हुई तो ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ देखने के दौरान ना सिर्फ लोग बीमार हुए बल्कि ही कई लोगों की हार्ट अटैक से मौत भी हुई. ऐसे में इस फिल्म को कई देशों में बैन कर दिया है.
भारत में कब रिलीज होगी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5’
शापित थी ‘द एक्सॉर्सिस्ट’?
‘द एक्सॉर्सिस्ट’ को लेकर कहा जाता है कि ये फिल्म शापित है. ऐसा इसीलिए क्योंकि ना सिर्फ दर्शक इसका शिकार हुए, बल्कि फिल्म से जुड़े सदस्य भी इसके श्राप से नहीं बच पाए. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ में काम करने वाले लगभग 20 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. शूटिंग के दौरान रोज ही कोई ना कोई जख्मी हो जाता था. एक्टर जैक मैकगोवन और वासिलिकी मालियारोस (जिनके किरदारों की फिल्म में मौत दिखाई गई थी) की फिल्म रिलीज होने के बाद ही असल में मौत हो गई थी. हालांकि इस रहस्य से कभी पर्दा नहीं उठ पाया कि आखिर इसके पीछे की असल हकीकत क्या है.
शूटिंग में लगातार होते रहे एक्टर्स के साथ हादसे
फिल्म में क्रिस मैकनील की भूमिका निभाने वाली एलेन बर्स्टिन को एक खतरनाक सीन शूट करना था। इस सीन के दौरान उन्हें तारों से लटकाकर इधर-उधर पटका गया था, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी थी। इस हादसे के बाद वो पूरी शूटिंग के दौरान बैसाखियों पर रहीं।
एक इंटरव्यू में एलेन ने बताया कि परफेक्ट शॉट की चाह में डायरेक्टर विलियम फ्रेडकिन और क्रू मेंबर उन्हें बेरहमी से इधर-उधर खींच रहे थे। वो दर्द से चीख रही थीं, लेकिन लोगों को लगा वो एक्टिंग कर रही हैं। एलेन का दर्द इतना बढ़ गया कि उन्होंने गालियां देते हुए कैमरा बंद करने को कहा। डायरेक्टर के इशारे पर कैमरामैन ने एलेन को जमीन पर पटक दिया, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई। को-एक्ट्रेस लिंडा ब्लैर ने भी एलेन की बातों की पुष्टि की थी, लेकिन डायरेक्टर ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।