RAHUL PANDEY
CM Yogi Ordered: मंगलवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (G.S.V.M. Medical College) के निजी प्रैक्टिस करने वाले दो डॉक्टरों पर निलंबन की कार्रवाई के बाद दूसरे डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। शासन ने नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस लेने के बाद भी प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर शिकंजा कस्ते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।(CM Yogi Ordered)
पुदुच्चेरी के मुख्य सचिव अश्विनी कुमार का तबादला
10 रुपये के स्टांप पेपर में शपथ पत्र की तरह लिखकर मांग की(CM Yogi Ordered)
सरकारी अस्पताल (Government hospital) में कार्यरत डॉक्टरों पर निलंबन की तलवार लटक गई है। मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टरों से हलफनामा मांगा गया है। हलफनामा में उन्हें लिख कर देना होगा कि वह प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करते हैं और यदि प्रैक्टिस करते हुए पकड़े जाते हैं तो कार्रवाई की सारी जिम्मेदारी उनकी होगी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत डॉक्टरों से निजी प्रैक्टिस नहीं करने साथी ही यह 10 रुपये के स्टांप पेपर में शपथ पत्र की तरह लिखकर मांग की है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय काला ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा और कहा की जल्द से जल्द यह कार्यवाही पर अमल करे।
कब है अक्षय तृतीया? मनाने का कारण
शहर में कई डॉक्टर करते है खुलेआम प्राइवेट प्रैक्टिस, और…(CM Yogi Ordered)
शहर के मेडिकल कॉलेज के बड़े डॉक्टर जोकि की हमेशा मीडिया की सुर्ख़ियों में रहते है वो भी प्राइवेट प्रैक्टिस करते है, साथ साथ सूबे में कई ऐसे कॉलेज है जिनमे तैनात स्थाई डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस में लिप्त होने की शिकायतें लगातार शासन तक पहुंच रही है। ऐसे डॉक्टर को एनपीए लेकर भी खुलेआम अपना प्राइवेट क्लीनिक के साथ साथ और अस्पताल भी चला रहे है। इस वजह से मेडिकल कॉलेज का जहां माहौल खराब होता है। ऊपर से मेडिकल कालेज में छात्र-छात्राओं को पढ़ने और पढ़ाने में भी दिक्कत होती है। साथ ही मेडिक कालेजों से जुड़े अस्पतालों में चिकित्सकीय कार्य प्रभावित होता है। इसे ध्यान में रखते हुए शासन ने सभी डॉक्टरों से शपथ पत्र लेने का फरमान जारी किया है।
बढ़ते कोरोना केस को लेकर सीएम योगी ने दिया आदेश, लखनऊ समेत इन जिलों में फिर मास्क पहनना जरूरी
सीएमओ ने मांगी है लिस्ट…(CM Yogi Ordered)
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ऑफिस ने कमिश्नर डॉ राजशेखर से मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स जो की प्राइवेट प्रैक्टिस करते है उनकी सूची मांगी है। आदेश का पालन करते हुए राजशेखर ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से जल्द से जल्द इसके बारे में रिपोर्ट तलब की है। साथ ही साथ वो खुद भी इस कार्य में लगे है। देखना यह होगा की जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर्स जो की आधे से ज्यादा प्राइवेट प्रैक्टिस करते है वो क्या करते है।