मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके सीधे आदेश दिए हैंJ
#COVID-19 का संक्रमण देश में लॉकडाउन के बाद भी फैल रहा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 बीमारी के उपचार के लिए बड़ा फैसला किया है.
बड़ी सुविधा देने का ऐलान
कोविड-19 के उपचार, बचाव और रोकथाम में लगे राज्य सरकार के कर्मियों को बड़ी सुविधा देने का ऐलान किया है. कोरोना संक्रमण से मौत होने पर परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. यह राशि सीधे तौर पर परिजनों को आवंटित की जाएगी.
मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने यह सूचना जारी की है
राजस्व विभाग की अफसर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने यह सूचना जारी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके सीधे आदेश दिए हैं. पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सभी विभागों के सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा और आउटसोर्सिंग के जरिए काम कर रहे लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
बढ़ रहे कोरोना के मामले
- कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या यूपी में भी लगातार बढ़ रहे हैं.
- यूपी के 15 जिलों में कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, जिससे संक्रमण का व्यापक स्तर पर फैलाव न होने पाए.
- योगी सरकार कोरोना वायरस के मामले पर गंभीर नजर आ रही है.