यूपी सरकार ने क्या दी ढील
#UttarPradesh : यूपी सरकार YogiSarkar के नए आदेश के बाद अब राज्य में शनिवार को भी बाजार खुलेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सीनियर अफसरों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया. यूपी में बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 तक खुलेंगे जबकि साप्ताहिक बंदी केवल रविवार को रहेगी.
यह भी खबरें पढें :
- #CHANDIGARH : प्रशासन ने निजी स्कूलों के फीस वसूली के प्रस्ताव को किया खारिज, #HIGHCOURT में सुनवाई 14 सितंबर
- #GANESHCHATURTHI : इस तरह होगा आपके कष्टों का निवारण
सीएम योगी cmyogi ने राज्य में एक दिन में कोरोना के एक लाख 49 हजार से अधिक कोविड-19 टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने इसे बढ़ाकर 1 लाख 50 प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब तक कोरोना की कोई कारगर दवा या वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक कोविड से निपटने का बड़े पैमाने पर टेस्टिंग ही कारगर हथियार है. लिहाजा टेस्टिंग के काम में तेजी लाई जाए और इसकी संख्या बढ़ाई जाए. मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में अनलॉक unlock व्यवस्था की समीक्षा की गई. सीएम cm ने लखनऊ lucknow और कानपुर kanpur में कोरोना के गंभीर हालात को देखते हुए कार्ययोजना बनाने और उसे लागू करने की जरूरत है.
यह भी खबरें पढें :
- #HARYANA : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फिर कोरोना पॉजिटिव
- #CHANDIGARH NEWS : बढ़ रहे कोरोना केस फिर भी खोल दिया रेस्टोरेंट में बार, क्लब
- #YOGISARKAR ने सभी DM से मांगी ये जानकारी
बता दें कि इससे पहले, यूपी में अनलॉक-4 की गाइडलाइंस Guidelines जारी की गई थी जिसमें अलग-अलग गतिविधियों को शुरू करने के निर्देश दिए गए थे. अनलॉक की नई गाइडलाइंस के अनुसार 21 सितंबर से स्कूलों में स्टाफ को ऑनलाइन शिक्षा परामर्श से जुड़े कार्यों के लिए बुलाया जा सकता है. 21 सितंबर से कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को स्कूलों में अपनी मर्जी से जाने की इजाजत होगी. इसके लिए उन्हें अभिभावकों की लिखित सहमति लेनी होगी.