#YOUTUBE : चौराई (हरा साग) और चावल के लजीज पकोड़े
https://www.youtube.com/watch?v=g7s9OyCHUXU&t=5s
चौराई (हरा साग) और चावल के बने पकोड़े, पेट औऱ आँख के लिए लाभकारी, यह देसी व्यंजन है. चौराई को खाने से आंतरिक रक्तस्राव बंद हो जाता है। यह सब्जी खूनी बवासीर, चर्मरोग, गर्भ गिरना, पथरी रोग और पेशाब में जलन जैसे रोग में बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुई है।
आरती पाण्डेय वेबसाइट की संपादक हैं। यह देश में चल रही राजनीतिक हलचलों पर निगाह रखती हैं। कई बडी और सनसनी खबरों को पहले बे्रक करने का श्रेय आरती पाण्डेय को जाता है। निष्पक्ष और तथ्यपरक रिपोर्टिंग इनकी खासियत है। साथ ही स्थानीय और देश की समस्याओं की ओर भी इनका फोकस रहता है।
WhatsApp us