YouTuber Elvish Yadav : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) को वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। एल्विश पर सांप के जहर की तस्करी के मामले में कार्रवाई की है। पिछले साल नोएडा पुलिस ने सेक्टर-49 में एफआईआर दर्ज की थी। YouTuber Elvish Yadav
गंगा की लहरों में रोमांच, कनोइंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने बीच गंगा में दौड़ाई बोट
CARDIOLOGY में जन औषधि केंद्र में ब्रांडेड दवाएं मिली, संचालक को नोटिस
एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने कहा, “वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था।” आज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था और हिरासत में लिया गया था। उक्त मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराएं बढ़ाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।”
समाज कल्याण अधिकारी का रोका वेतन
आईएम और प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच टाई
सपेरों ने दी थी जानकारी
पीपल फॉर एनिमल के सदस्य गौरव गुप्ता ने दो नवंबर 2023 को सेक्टर-51 में एक स्टिंग किया था। मौके पर दिल्ली के चार सपेरों और एक अन्य को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा था। इनके कब्जे से नौ सांप बरामद हुए थे। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमुही सांप और एक घोड़ा पछाड़ शामिल थे। एक डिब्बी में 20 एमएल स्नेक वेनम मिला था। पुलिस ने गौरव गुप्ता की शिकायत पर एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी।
LOK SABHA ELECTION : क्या होती है आदर्श आचार संहिता
सी विजिल एप और 1950 पर सकेंगे शिकायत : DM राकेश कुमार सिंह
कानपुर, वाराणसी, गोखपुर, आपके शहर में कब पडेंगे वोट, पढें..
क्या है सी विजिल एप और चुनाव में कैसे भड़काऊ भाषण पर लगाएगा रोक