Zeenat Aman: 19 नवंबर 1951 में जन्मी जीनत अमान (Zeenat Aman) फिलिपिनो ड्रामा ‘द इविल विदइन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उनके करियर में सफलता मिलने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। जिन्होंने 70 और 80 के दशक में बिग स्क्रीन पर खूब तहलका मचाया है। Zeenat Aman
पहली विवादित फिल्म 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी
उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखते ही उन्होंने नायिकाओं की परिभाषा बदल दी। वह फिल्मों में वेस्टर्न का ऐसा कल्चर लेकर आईं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
जीनत अमान की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार और ग्लैमराइज रही, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही नीरसता से भरी रही। जीनत अमान की लव लाइफ के बारे में अधिकतर लोगों को पता है, लेकिन क्या आपको पता है कि उनके पिता ने दिलीप कुमार के करियर की सुपरहिट फिल्म लिखी थी। इतना ही नहीं, उनके भाई 80 के दशक के सबसे बड़े विलेन रह चुके हैं। कौन हैं जीनत अमान के भाई चलिए जानते हैं डिटेल्स में:
Samantha Ruth Prabhu: ‘मेरे बारे में बहुत गलत बातें की गईं’
Nagarjuna के छोटे बेटे Akhil Akkineni ने रचाई सगाई
खतरनाक विलेन
जीनत खान (Zeenat Aman) के पिता अमानुल्लाह खान पठान मुस्लिम और मां वर्धिनी सिंधिया महाराष्ट्रीयन हिन्दू ब्राह्मण परिवार से थीं। जीनत अमान के कजिन ब्रदर कोई और नहीं, बल्कि 80 के दशक के मशहूर खलनायक रजा मुराद हैं, जो राम तेरी गंगा मैली से लेकर नमक हराम, रोटी कपड़ा और मकान, चोर के घर चोर, जानी दुश्मन, कालिया और प्रेम रोग सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अभिनेता रजा मुराद के पिता ‘मुराद’ भी 200 से अधिक फिल्मों में कैरेक्टर एक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। रजा मुराद अमानुल्लाह खान (जीनत के पिता) भतीजे हैं।
लॉरेंस ने चंडीगढ़ के 2 क्लबों के बाहर ब्लास्ट कराया; एक क्लब रैपर बादशाह का
रिलीज हुआ पहला गाना ‘नैन मटक्का’
ये तो सभी जानते हैं कि जीनत अमान और रजा मुराद दोनों ही हिंदी सिनेमा के मंझे हुए कलाकार हैं। हालांकि, एक समय ऐसा था जब रजा मुराद को जीनत अमान के साथ ऑनस्क्रीन जबरदस्ती करनी थी, जिसकी वजह से एक्टर की हालत पस्त हो गई थी। साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म ‘डाकू हसीना’ में रजा मुराद और जीनत अमान ने पहली बार साथ काम किया था।
Most popular male film stars in India
इस हफ्ते ओटीटी पर देखने को मिलेगा भरपूर ड्रामा