Zomato Band: देश की दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपना नाम बदलने का फैसला किया है। जोमैटो की बोर्ड मीटिंग में नाम बदलने के फैसले पर मुहर लग गई है। Zomato Name Change
फिर खुली निर्माण की पोल, इस दफा समभाव मंडप, खिड़की-दरवाजों में जंग
जोमैटौ अब इटरनल (Eternal) नाम से जानी जाएगी। कंपनी ने बीएसई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।
क्यों बदला जोमैटो ने नाम? (Zomato Name Change)
जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल का कहना है कि वे लोग कंपनी के लिए इटरनल शब्द का इस्तेमाल काफी पहले से कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘जब हमने ब्लिंकिट को खरीदा, तभी हम पैरेंट कंपनी को जोमैटो की जगह इटरनल कहने लगे। इसका मकसद कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करना है।’
अब चार साल से ऊपर के बच्चे को भी लगाना होगा हेलमेट, जान लीजिए नियम
जोमैटो (Zomato) के फाउंडर ने हमने उस वक्त ये भी सोचा था कि अगर जोमैटो के अलावा हमारा कोई और प्रोडक्ट हमारे भविष्य के लिए अहम हो जाता है, तो हम सार्वजनिक तौर कंपनी का नाम इटरनल कर देंगे। अब ब्लिंकिट कामयाबी ने हमें उस मुकाम पर पहुंचा दिया है। हम जोमैटो लिमिटेड, कंपनी (ब्रांड और ऐप नहीं) का नाम बदलकर इटरनल कर रहे हैं।’
रीजेंसी अस्पताल पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा के लगाए आरोपों की जांच करेगी प्रशासनिक टीम
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे CMO कार्यालय, बोले, हैरान हूं;